बाबा बालक नाथ मंदिर में भक्तों का अपार श्रद्धा भेंट

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटिसद्ध में बुधवार को भक्तों द्वारा अर्पित दान और चढ़ावे की गणना की गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, कुल 37,89,772 रुपये का दान प्राप्त हुआ, जिसमें 30,08,122 रुपये नकद और 7,81,650 रुपये अन्य दान शामिल हैं।

इसके अलावा, 13 ग्राम 440 मिलीग्राम सोना और 572 ग्राम 330 मिलीग्राम चांदी चढ़ावे में प्राप्त हुए। विभिन्न विदेशी मुद्राओं में भी दान मिला, जिसमें 245 इंग्लैंड पाउंड, 756 अमेरिकी डॉलर, 130 यूरो, 540 कनाडाई डॉलर और 220 यूएई दिरहम शामिल हैं।

मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिनकी अनुमानित संख्या 25,000 से 30,000 रही। यह धार्मिक स्थल भक्तों की अटूट आस्था और भक्ति का प्रतीक बना हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!