पुलिस थाना फतेहपुर में एक लड़की के साथ एक लडके द्बारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला दर्ज हुआ है.
जोकि धमेटा क्षेत्र से सबंधित बताया जा रहा है..
जहाँ पर एक लड़का नजदीक ही के एक गाँव की एक लड़की को बिना बजह परेशान करता रहता था.
जिस पर लड़की ने अपने परिजनों से अपनी परेशानी जाहिर की जिस पर परिजनों ने उक्त लडके को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया.
जिससे परेशान होकर लड़की के परिजनों ने पुलिस स्टेशन फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज करबा दी है.
इस बारे बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए लड़की के माननीय न्यायलय में व्यान दर्ज करबाते हुए कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.
