जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने आज यहां बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक बिक्री केंद्रों से उसके अंतर्गत आने वाली उचित मूल्य की दुकानों तक वस्तुओं के ढुलान के लिए निविदा दाताओं से ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि निविदाएं थोक बिक्री केंद्र बरोट, लड़भड़ोल, जोगिन्द्रनगर, थुनाग, तल्याहड़, सुन्दरनगर, धर्मपुर, बलद्वाड़ा, संधोल, सरकाघाट, मंडी, करसोग, निहरी, पधर, चैलचौक तथा चुराग के लिए आमंत्रित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन निविदा 7 अप्रैल, 2025 को दोपहर 1.00 बजे तक संबंधित पोर्टल पर अपलोड हो जानी चाहिए तथा प्राप्त निविदायें 10 अप्रैल, 2025 को सायं 3 बजे निविदा दाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त मंडी या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के सम्मुख जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी के कार्यालय में खोली जायेगी।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 तथा 2026-27 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदाम संधोल, सुन्दरनगर, मंडी, लुणापानी, थुनाग, बालीचौकी, तल्याहड़, बरोट, चुराग, सरकाघाट, चैलचौक, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर, करसोग, लड़भड़ोल, निहरी, पधर, चौकी तथा बलद्वाड़ा में विनिर्दिष्ट वस्तुओं की लदाई एवं उतराई के मजदूरी कार्य के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जो कि 7 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड हो जानी चाहिए तथा प्राप्त निविदाएं 9 अप्रैल को सायं 3 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त मंडी या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के सम्मुख जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी के कार्यालय में खोली जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
