उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज AIMS बिलासपुर में उपचाराधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार से मुलाकात की और उनका कुशल-क्षेम जाना।
उप-मुख्यमंत्री ने अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण व साहस के लिए संजीव कुमार की तारीफ की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने संजीव कुमार की धर्मपत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनके इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी।
उन्होंने AIMS बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी संजीव कुमार की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें उच्चतम उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
