उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के कल्पा में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के यूथ हॉस्टल भवन का निरीक्षण किया तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित विभागाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन सहित अन्य उपस्थित रहे।
