उपायुक्त किन्नौर ने आपदा प्रबंधन दृश्य-श्रव्य जागरूकता वाहन को दिखाई हरि झंडी

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां 7 दिनों तक जिला किन्नौर के गांव-गांव में चलने वाली आपदा प्रबंधन दृश्य-श्रव्य जागरूकता वाहन को रिकांग पिओ मुख्य चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि इस जागरूकता वाहन के द्वारा किन्नौर के गांव-गांव में आपदा प्रबंधन पर बचाव बारे जानकारी प्रदान की जाएगी तथा आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से आपदा प्रबंधन के संदर्भ में ग्रामीणों को जागरूक करने पर बल दिया ताकि जनजातीय जिला किन्नौर में बहुमूल्य जानों को सुरक्षित रखा जा सके।

इससे पूर्व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर के नोडल अधिकारी रजनीश कुमार ने उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें आपदा प्रबंधन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!