पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस में लावारिस बैग मिला, बरामद हुई पांच पिस्टल और दस मैगजीन

रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने की खबर के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला। जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने बैग की जांच की, तो उसमें से पांच पिस्टल और दस मैगजीन बरामद हुईं

मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार कहां से आए और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।

रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने की खबर के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!