मनाली के होटल से चिट्टे का कारोबार चला रहे थे पंजाब के 2 युवक, 29.700 ग्राम खेप सहित अरेस्ट

पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पमनाली थाना में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक होटल के कमरा नंबर-106 में दबिश दी, तो यहां पंजाब के दो युवक रुके थे और कमरे से ही परचून में चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहे थे

इस दौरान जब कमरे की तलाशी ली जाए तो बड़ी मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि कमरे में लकड़ी की कुर्सी पर एक नीले रंग के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 29.700 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान समरगिल (21) निवासी नंगली तह व जिला अमृतसर पंजाब और समीर गिल (21) निवासी राजासान्सी तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में आगामी जांच चल रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!