Workshop on research project writing started in Technical University Dean Academic Prof. Jaydev said, quality is necessary in research

तकनीकी विवि में रिसर्च प्रोजेक्ट लेखन विषय पर कार्यशाला शुरू अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव बोलें, शोध में गुणवत्ता जरूरी

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में प्रबंधन अध्ययन विभाग की दो दिवसीय ई-कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला के शुभारंभ पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रबंधन विभाग ने रिसर्च प्रोजेक्ट लेखन विषय पर कार्यशाला आयोजित की है, जिसमें पहले दिन शोध परियोजना की संरचना और प्रबंधन में अनुसंधान का महत्व के बारे में स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं, अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जो देश अनुसंधान में निवेश करता है, वह आर्थिक और बौद्धिक रूप से समृद्ध बनता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अनुसंधान न केवल तकनीकी प्रगति के लिए आवश्यक है, बल्कि जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अनुसंधान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सुधार लेकर आई है, जिसके परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों से इस अवसर का अधिक लाभ उठाने और शोध की गुणवत्ता को सुधारने का आह्वान किया। कार्यशाला में एनआईटी हमीरपुर के डॉ विवेक तिवारी, डॉ ऋचा जोशी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के डॉ अशोक बंसल, तकनीकी विवि के डॉ शुभम शर्मा ने तकनीकी सत्र का संचालन करेंगे। इस मौके पर तकनीकी विवि के सभी संकाय के प्राध्यापक व प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!