भाजपा मंडल हमीरपुर के चुनाव वीरवार को बासी पैलेस हमीरपुर में चुनाव प्रभारी पूर्व में मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए

भाजपा मंडल हमीरपुर के चुनाव वीरवार को बासी पैलेस हमीरपुर में चुनाव प्रभारी पूर्व में मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस मौके पर सर्वसम्मति से श्रीपाल शर्मा को भाजपा शहरी मंडल और जसवीर सिंह को भाजपा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष चुना गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा ने पुराने मंडल कार्यकारिणी व सभी मोर्चे प्रकोष्ठों को भंग करने की घोषणा की। इसके बाद चुनाव प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष के नामांकन में सामने आए दो लोगों के नामों की घोषणा की। जिनमें श्रीपाल शर्मा जी को शहरी मंडल एवं जसवीर सिंह को ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया।

अपनी नियुक्ति पर दोनों मंडल अध्यक्षों ने भाजपा के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व, राज्य के शीर्ष नेतृत्व, विधायक सदर आशीष शर्मा और समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, वह पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को और मजबूती देने का कार्य किया जाएगा। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन एवं सभी के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया जाएगा व पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी। इस मौके पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को विधायक सदर आशीष शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!