एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की एक बस सुबह वर्कशॉप के डंगे से नीचे लुढ़क गई। जिससे बस पलटने से बाल बाल बच गई।हालांकि बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हाइड्रा की मदद से बस को निकालने का काम जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की एक बस वर्कशॉप में सुबह रूट पर जाने के लिए ड्राइवर ने स्टार्ट की, तो बस का ब्रेक न लगने से डंगे से नीचे लुढ़क गई। हाइड्रा और क्रेन की बस को उठाने के लिए जद्दोजहद लगातार जारी थी । 1 बजे के करीब हाइड्रा , क्रेन और जेसीबी के माध्यम से बस को बाहर निकाल लिया गया है।