National Assessment and Accreditation Council inspection successfully completed at Swami Vivekanand Shiksha Mahavidyalaya Tarkawadi

National Assessment and Accreditation Council inspection successfully completed at Swami Vivekanand Shiksha Mahavidyalaya Tarkawadi

स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय, तर्कवाडी़ में 16 और 17 दिसंबर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की निरीक्षण टीम का दौरा किया। इस दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना, शोध कार्य एवं समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया। एन ए ए सी निरीक्षण दल का नेतृत्व डॉ. अमित कोट्स (चेयरपर्सन), डीन, शिक्षा विभाग, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, पंजाब कर रहे थे। उनके साथ डॉ. नंद किशोर (मेंबर कोऑर्डिनेटर), प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा, महेन्द्रगढ़, और डॉ. रंगाली सिवा प्रसाद (सदस्य), पूर्व प्राचार्य, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन (IASE), आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम उपस्थित रहे।
एन ए ए सी टीम ने कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों , अभिभावक, भूतपूर्व छात्रों , गोद लिए गांव के लोगों से और शिक्षकों से संवाद कर शैक्षणिक अनुभवों एवं गुणवत्ता की समीक्षा की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजली शर्मा एवं आइ क्यू ए सी को-ऑर्डिनेटर श्री प्रदीप कुमार ने इस अवसर पर कॉलेज की उपलब्धियों, शोध कार्य और विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज चेयरमैन सी ए राजीव शर्मा ने NAAC टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया और इस निरीक्षण को संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस मौके पर समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!