आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरोह वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल राकेश वर्मा एसएमसी प्रधान संजय कुमार ने व स्टाफ ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ ने टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देखकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें कुछ लघु नाटिकाएं नशे के खिलाफ और लड़कियों पर होने वाले शोषण के ऊपर थी जो की बहुत ही शानदार थी और वहां उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की दशा व दिशा दोनों को परिवर्तित किया जा रहा है और इसी के तहत पिछली छमाही में 3000 शिक्षकों की नियमित भर्ती कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी ने एक इतिहास रच दिया है इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम और बच्चों के मनपसंद यूनिफॉर्म को शुरू कर एक नए अध्याय का प्रारंभ किया है जिसका लक्ष्य गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा व एक समान शिक्षा देना हैl
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बोलते हुए कहा की शिक्षा चाहे किसी भी क्षेत्र में है चाहे खेल में है, चाहे संगीत में है, चाहे नृत्य में है उसका एक ही मकसद है बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करना क्योंकि आजकल के इस समय में आत्मविश्वास ही है जो हमें जिंदगी में जीत की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने सभी अभिभावक से अपील की के आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वह ज्यादा से ज्यादा स्कूल की गतिविधियों में हिस्सा लें ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास बना रहे। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव को बड़े ही सरल तरीके से समझाया और सबसे खड़े होकर शपथ दिलाई के वह इससे दूर रहेंगे और अपने साथियों मित्रों को भी इससे दूर रखेंगे। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कालिया तेजनाथ तेज रतन चंद डोगरा प्रधान राजकुमार कैप्टन विक्रम पूर्व प्रधान वीणा देवी स्नेहा शर्मा राजेश कुमार, राकेश व ग्राम पंचायत अमरोह के गणमान्य लोग उपस्थित रहे