Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Shimla staged a sit-in protest outside the District Magistrate's office against the Guest Teacher Policy. The state government should withdraw the decision of the Guest Teacher Policy - Ashish Sharma.

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Shimla staged a sit-in protest outside the District Magistrate’s office against the Guest Teacher Policy. The state government should withdraw the decision of the Guest Teacher Policy Ashish Sharma

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री आशीष शर्मा ने कहा है कि जब से प्रदेश सरकार सत्ता में आई है तभी से छात्र विरोधी निर्णय ले रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। हाल ही में प्रदेश सरकार छात्र विरोधी निर्णय गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर आई है जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है आज हम देखते हैं हजारों छात्र TET, SET,NET/JRF क्लियर करके लाइब्रेरी में कमीशन की तैयारी कर रहे हैं लेकिन यह सरकार कमीशन तो क्या निकलेगी गेस्ट टीचर पॉलिसी के तहत आउटसोर्स के माध्यम से टीचरों को भरने का काम कर रही है गेस्ट टीचर पॉलिसी के माध्यम से यह अपने चेहतों को भरने का काम कर रही है आशीष शर्मा ने कहा शिक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ प्रदेश सरकार को नहीं करने देंगे प्रदेश सरकार को ये छात्र विरोधी निर्णय छात्रों की मेहनत को खत्म करने जैसा है।
जब से गेस्ट टीचर पॉलिसी का निर्णय यह प्रदेश सरकार ने लिया है तब से हम देखते हैं पूरे प्रदेश भर में हजारों छात्र सड़कों पर उतरा है और इस गेस्ट टीचर पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं और इस पॉलिसी को तुरंत वापस लेने को प्रदेश सरकार को बोल रहे हैं और नियमित स्थाई रोजगार की यह प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं विद्यार्थी परिषद ने भी पूरे प्रदेश भर में इस गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया और और प्रदेश सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में और उग्र आंदोलन करेगी।
हम देखते हैं जब से यह सरकार प्रदेश में आई है हिमाचल प्रदेश में 419 स्कूलों को मर्ज किया और 99वें स्कूल बंद कर दिए। और कॉलेज के बारे में बात करें तो 24 कॉलेज बंद कर दिए गए। सत्ता में आते ही कितने रोजगार खत्म करने का प्रदेश सरकार ने काम किया। यह पहली सरकार ऐसी है। जिन्होंने रोजगार खत्म करने का काम किया। रोजगार के नाम पर आउटसोर्स की भर्ती के जरिए छात्रों को ठगने का काम कर रही है। विद्यार्थी परिषद परिषद में प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अगर जल्द से जल्द इस गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस नहीं लेती है और छात्र विरोधी निर्णय लेते रहेगी तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में उग्र से उग्र आंदोलन करेगी इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!