अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठी में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दुसरे दिन प्रदीप कौंडल

अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठी में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दुसरे दिन प्रदीप कौंडल , महासचिव, आल इण्डिया बैंक एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश एवं उपमहासचिव , ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जबकि सेवानिबृत प्रधानाचार्य जगवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने मुख्य अतिथि को विशेष स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया । इस दौरान जगबीर  जम्बाल  सुदर्शन सहोड, श्रीमती कविता कौंडल, बतौर वशिष्ठ अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

 

वार्षिक पारितोषिक समारोह के दुसरे दिन छठी से जमा दो कक्षा के सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों का मन मोह लिया।बच्चों झुमके झुमके, गौरा गौरा मुखड़ा, में नन्हा मुन्ना राही, देश रंगीला, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चक दे इंडिया,बेटी हिंदुस्तान की,बच्चे मन के सच्चे,सुनो गौर से दुनिया वालो, गेट रेडी टू फाइट,जय जवान जय किसान, शिवरात्रि,होली,बैसाखी, पंजाबी गिद्दा, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी,ईद, गौरी पूजा,दशहरा, रामायण,दिवाली,राम आएंगे,क्रिसमस,मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कौंडल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनके उज्जवल भविष्य संवारने में अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठी बखूबी भूमिका निभा रहा है उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी, जीवन में हार कभी भी नहीं माननी चाहिए, बच्चे मात्र अपने माता पिता की ही संतान नहीं बल्कि देश के कर्णधार हैं। नशा ऐसा जाल है जो हमारे देश के कर्णधार एवम हमारी देश की यूवा पीढ़ी जो इसमें फंस जाता है उसका अपना जीवन ही नहीं उसका पूरा परिवार पूरी तरह से प्रभावित होता है।

 

उन्होंने बच्चों से नसे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने 21 हजार रूपए इस कार्यक्रम के लिए दिए जबकि विशिष्ट अतिथि जगवीर सिंह ने 3100 रूपए कार्यक्रम के लिए दिए। दसवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा परिणाम में दसवीं मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर वंशिका चंदेल को अल्फा पब्लिक स्कूल के प्रवंधन द्वारा 10000/- रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कौंडल ने वंशिका चंदेल और सृष्टि को दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनों विद्यार्थियों को 1100/-की राशि देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने सभी कक्षा छठी से 12वीं तक के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल पर भी ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया और अल्फा स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक श्री राजेंद्र सोनी को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रसंशा की । इस अवसर पर डॉक्टर सुमन शर्मा, शकुन्तला देवी, लता देवी, रचना कुमारी, शालिनी, सुमन शर्मा, नरेंद्र कुमार ,चंद्रलेखा , रबीन्द्र सोनी सहित अन्य अभिवावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!