बल्ह के कंसाचौक में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला शुरू

उपमंडल बल्ह के कंसा चौक में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला आज आरंभ हो गया, जिसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी रोहित राठौर ने किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला मानवता, करुणा और सेवा का उत्सव है। रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा, रक्तदान तथा आपदा के समय बहुत से लोगों को सेवा पहुंचाती हैं। जो मानवता के ऊपर संकट आने पर हमेशा आगे बढ़ कर कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य विषय नशा मुक्ति बल्ह, स्वस्थ बल्ह, थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से आज के युवा पीढ़ी को बचाना व जागरूक करने के लिए समाज के हर एक व्यक्ति का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है। नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए सब का सहयोग जरूरी है।

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने रेडक्रॉस मेले के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा रेडक्रास सोसायटी के सदस्य बनें। रैडक्रास सोसायटी का उद्देश्य ही मानव सेवा व आपदा में काम करने के लिए है। इसलिए उसमें अपना योगदान दें।

उन्होंने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा लोकल उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियों लगाई गई, साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी भी विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी द्वारा दी जा रही है।

मेले के प्रथम दिन उपमंडल बल्ह के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह के द्वारा समृद्ध संस्कृति की शानदार प्रस्तुति पेश की।

मेले में रक्तदान शिविर और डागी शो का आयोजन भी किया गया। मेले में समाज सेवी कैप्टन सेवक सिंह ने लोकल उत्पादों को प्रदर्शित सोसायटी को 1 लाख रुपये का अंश दान किया।

इस अवसर पर पंचायती राज संघ अध्यक्ष टेक चंद, उपाध्यक्ष गोविंद राम, ग्राम पंचायत बल्ह प्रधान कांता देवी, व्यापार मंडल नेरचौक अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, जिला पेंशनर्स वेल्फेयर प्रधान हरि शर्मा, तहसीलदार बल्ह विपीन शर्मा, बीडीओ बल्ह शीला ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!