धर्मपुर और गोपालपुर के किसानों ने सीखे मशरुम उत्पादन के गुर

बागवानी विभाग के मशरुम विकास परियोजना पालमपुर में धर्मपुर और गोपालपुर विकास खण्ड जिला मंडी के किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें उप निदेशक उद्यान डॉक्टर संजय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

उन्होंने कहा कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त विशेष किसान अब अपने क्षेत्र में जाकर अन्य साथियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जलवायु मशरूम उत्पादन के लिए उपयुक्त है और इसका फायदा हिमाचल के किसान उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि प्रशिक्षण के बाद अब विपणन अपने उत्पाद की बढ़िया मार्केटिंग कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं।

बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने बताया कि धर्मपुर और गोपालपुर विकास खण्ड के 44 किसानों को पांच दिनों तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

कार्यक्रम में बागवानी विकास अधिकारी डॉ. संजीव नारियाल, राजेश पटियाल, हितेश ठाकुर , उद्यान प्रसार अधिकारी बालक राम, किरण कुमारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!