भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल कार्यालय शिमला द्वारा रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 के तहत आज मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सम्मेलन कक्ष सौली खड्ड में एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के लोकपाल शिव कुमार यादव ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में शिव कुमार यादव ने कहा कि आम लोगों के लिए डिजिटल बैंकिंग काफी सुविधाजनक साबित हो रही है, लेकिन इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी बरती जानी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और कई अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी ठगी के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए तथा संदिगध ईमेल या एसएमएस को तत्काल ही डिलीट कर देना चाहिए।
शिविर में उप लोकपाल अनिल पंडोत्रा ने भी रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 और बैंकों से संबंधित समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
अग्रणी जिला प्रबंधक, मंडी अमित कुमार, एफएलसी मंडी एच.एस. कौंडल, अन्य बैंकों के अधिकारी तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
शिविर में लगभग 200 बैंक धारकों ने भाग लिया