जिला हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस ने आज बस स्टैंड के पास शराब पीकर वाहन चलाना वाहन चालकों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस हमीरपुर द्वारा ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय बस अड्डे के नजदीक पुलिस ने दर्जनों वाहन चालकों की जांच पड़ताल की। इस अभियान में करीब आधा दर्जन से अधिक चालकों के चालान किए गए हैं। इसके बारे में जिला ट्रैफिक प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोमवार को करीब आधा दर्जन लोगों के चालान किए गए हैं