रविवार सुबह मझोग गांव में एक पी.जी. में रह रहे 2 बच्चे टहलने के बहाना बनाकर पी. जी से बाहर निकले थे, परन्तु शाम तक वे पी.जी. में वापिस नहीं लौटे थे। जिसके उपरांत पी.जी. के संचालक ने सदर पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।
पुलिस ने एक बच्चे को किया तलाश, दूसरे की तलाश जारी
सदर थाना के अंतर्गत अणु क्षेत्र के नजदीकी मझोग गांव में चल रहे एक निजी पी.जी. से 2 बच्चों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। ये छात्र शनिवार सुबह पीजी से निकले थे लेकिन शाम तक नहीं लौटें। एक छात्र को तलाश कर लिया गया है। दोनों छात्र हमीरपुर में एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। दोनों किन्नौर के रहने वाले हैं। जिनमे एक 10वीं कक्षा और दूसरा 12वीं का छात्र है।
अटल शामा निवासी मझोग सुल्तानी तहसली व जिला हमीरपुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पीजी चलाता है। इसके पास बच्चे इस पीजी में रहते तथा पढ़ते भी हैं। जब बीते यह बच्चों को प्रातः कालीन सैर के लिए उठाने गया तो दो बच्चे कमरे में नहीं थे। पुलिस ने इस बारे में इस बारे में दोनों बच्चो के माता पिता को सूचित कर दिया। बच्चे को स्थानीय बस अड्डे से तलाश कर लिया है । इस दौरान पी. जी के संचालक भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ने बच्चे की पहचान की है।
इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि दूसरे बच्चे की भी उसके परिजनों से बात हो गई है। इस बच्चे की लोकेशन भी पता लगा ली गई है। बच्चे की परिजनों से भी बात हो गई है।
मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर नितिन चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि लापता हुए बच्चे की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलेगी