मुख्यमंत्री को कानून ने दिखाया आईना: राजेंद्र राणा

 पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही लोकतांत्रिक और संवैधानिक मर्यादाओं की अनदेखी कर अपने अनुकूल फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह रवैया न केवल गैरकानूनी है हालांकि लोकतांत्रिक की बुनियादी नीब पर भी चोट करता है। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के तानाशाही रवैये के कारण जनता में रोष बढ़ रहा है।

 

हाईकोर्ट का यह फैसला इस बात का प्रतीक है कि माननीय अदालतें अब संविधान की रक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के मनमाने फैसलों का यह अंजाम होना था।

 

उन्होंने कहा कि जनता और न्यायपालिका का आक्रोश मुख्यमंत्री सुखु के मनमाने फैसलों को पलट रहा है जो यह साबित करता है की सत्ता का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक दे डाली और उन पर सरकारी खजाने को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!