जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, मंडी दीप्ति वैद्य ने सूचित किया है कि सेना भर्ती कार्यालय, मंडी द्वारा पड्डल मैदान में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत पड्डल मैदान 15 से 25 नवम्बर, 2024 तक सभी खेल तथा अन्य गतिविधियों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए इस दौरान टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम आदि भी बंद रहेंगे।
उन्होंने मंडी के प्रबुद्ध जनता तथा खिलाडि़यों से सहयोग की अपील की है।