Regional Transport Authority meeting on November 25

ड्राइविंग टेस्ट अब रत्ती पुल, गडडल में 18 नवम्बर को

वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 18 नवम्बर को रत्ती पुल, गडडल में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल  तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 12 नवम्बर सुबह 11 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जाने शुरू हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले यह ड्राइविंग टेस्ट छोटा पड्डल मैदान, मंडी में निर्धारित किया गया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!