Army recruitment rally will be organized in Mandi from 18 to 24 November

मंडी में 18 से 24 नवम्बर तक आयोजित होगी सेना भर्ती रैली

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी के पड्डल मैदान में 18 से 24 नवम्बर, 2024 तक सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेना अथॉरिटी को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में जिला के सभी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में भर्ती के संबंध में प्रेरक पोस्टर तथा वीडियो के प्रदर्शन के  माध्यम से युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!