Regional Transport Authority meeting on November 25

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 25 नवम्बर को

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की जो बैठक 16 अक्तूबर, 2024 को प्रशासनिक कारणों से रद्द हुई थी, अब वह बैठक 25 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में सुबह 11 बजे निर्धारित की गई है। यह जानकारी  कार्यकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मंडी अनीता कटोच ने दी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यह भी सूचित किया है कि बस परमिट व अन्य परमिटों के स्थानांतरण से संबंधित मामलों में क्रेता व विक्रेता का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष हाजिर होना अनिवार्य है।
उन्होंने नए प्रकाशित स्टेज कैरिज बस परमिटों के आवेदकों को सूचित किया है कि वह 25 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल हों। उन्होंने बताया कि बैठक में नए प्रकाशित स्टेज  कैरिज  बस परमिटों के लिए ड्रॉ-ऑफ-लोट्स के दौरान आवेदक या उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त संशोधित स्टैज कैरिज परमिटों, बस की बैठने की क्षमता व नये ऑटो रिक्शा परमिटों पर भी बैठक में विचार किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!