जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी विजय सिंह हमलाल ने बताया कि विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश जमाखोरी मुनाफाखोरी उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत मंडी शहर में अभियान चलाकर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 नवंबर को मंडी शहर के खलियार क्षेत्र में 10 सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन सब्जी विक्रेताओं से अनियमितता पाए जाने पर एक क्विंटल से अधिक सब्जी जब्त की गयी तथा दो दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी ने सभी सब्जी व फल विक्रेताओं से कहा कि वह अपनी दुकानों में मूल्य सूची लगाना सुनिश्चित करें तथा जिला दंडाधिकारी मंडी द्वारा निर्धारित लाभांश से अधिक की राशि उपभोक्ताओं से न वसूलें।
उन्होंने जिला के सभी दुकानदारों से यह भी अपील की कि वे प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नियमित रूप से दुकानों में निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा।