थाना सदर हमीरपुर में मारपीट का मामला विशाल शर्मा गांव रेडू फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी वर्तमान में अणु कलां जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

थाना सदर हमीरपुर में मारपीट का मामला विशाल शर्मा गांव रेडू फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी वर्तमान में अणु कलां जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह गौतम कॉलेज हमीरपुर में होटल मैनेजमेंट अंतिम वर्ष का छात्र है तथा अणु कलां हमीरपुर में किराये के कमरे में रहता है। बीती रात समय करीब 12.30 बजे रात को वह अपने कमरे में अकेला सोया था तो उसी समय एक गाड़ी शिकायतकर्ता के कमरे के बाहर खड़ी हुई तथा कोई अनजान व्यक्ति शिकायतकर्ता के दरवाजे को जोर -2 से धक्के देने लगे। जब शिकायतकर्ता ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके साथ वाले कमरे में श्री संतोष कुमार जो कि शिकायतकर्ता का दोस्त है के दरवाजे को खटखटाने लगे और बोलने लगे कि तुझे पहले एक बार छोड़ दिया है अगली बार नहीं छोड़ेंगे। उसके बाद गाड़ी में आये पांचो लोग गाड़ी स्टार्ट करके कमरे के ऊपर पार्किग में चले गये और शिकायतकर्ता की गाड़ी का पिछला शिशा किसी मोटे डंडे/रोड से तोड़ दिया और वहां से भाग गये। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि 

इस शिकायत के आधार पर थाना सदर हमीरपुर में यह अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसमें आगामी अन्वेषण जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!