चरस के मुख्य सप्लायर को कोर्ट ने 12 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया।वह मंडी के बाली चौकी से संबंध रखता है आरोपी

जिला पुलिस ने नशे के खात्मे और इस कालेज कारोबार में जुटे लोगों को सलाखों के पीछे धकेलने के अपने प्रयासों को गति प्रदान कर दी है। पुलिस ने एस.पी.भगत सिंह ने वार अगेंस्ट ड्रग्स अभियान को संचालित कर नशे के करोबारियों पर तगड़ा वार किया है और वहीं उनके नक्शे कदम और आदेशों की पालना करने बारे जिला के सभी पुलिसकर्मी इस अभियान में अपनी सकरात्मक और सफल भूमिका निभाने से पीछे नहीं हैं। जिला एस.पी. भगत सिंह ठाकुर के निर्देशों और पुलिसकर्मियों के प्रयासों से पुलिस को चरस के एक मुख्य सप्लायर को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल हुई थी। आरोपी व्यक्ति जिला मंडी के बाली चौकी क्षेत्र से संबंधित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!