Army recruitment rally will be organized in Mandi from 18 to 24 November

Get your Aadhaar card updated 10 years ago: Apoorva Devgan

पायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया जिला में 10 साल पहले बने सभी आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है ताकि आधार  सत्यापन में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने मंडी जिला के लोगों से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपडेट करने की सुविधा जिला के सभी आधार केंद्रों पर प्राप्त की जा सकती है । इसके अतिरिक्त स्वयं भी वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड  कर यह कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ई-मेल को अपडेट करना अति आवश्यक है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बच्चे की आयु 5 और 15 वर्ष पूरी होने पर भी अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट  करना आवश्यक है ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!