उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला 14 नवंबर को मेला मैदान, कसाण में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कोटली असीम सूद ने बताया कि मेले के दौरान वॉलीबॉल तथा कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी, जिसमें 19 साल से अधिक आयु के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो भी टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं, वह अपना पंजीकरण 7 नवम्बर तक शारीरिक शिक्षक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोटली के पास करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं संभावित 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। 14 नवम्बर को इनके फाइनल मुकाबले होंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जायेगी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा।