ब्रेकिंग न्यूज पुलिस विभाग ने बीऐनस के तहत धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश के लिए पुलिस मौके पर गई है

हमीरपुर जिला के तहत ग्राम पंचायत दरोगन के तहत आने वाले ठाना गांव में एक युवक पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में बुरी तरह से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया है। यहां पर इसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसके शरीर पर गंभीर घाव हुए हैं, जिसके चलते मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उसे यहां से अन्य बड़े अस्पताल पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस मेडिकल कॉलेज में घायल के साथ आए लोगों से बातचीत करने के बाद ठाना गांव में पहुंची है। खबर लिखे जाने तक पुलिस गांव में पहुंच गई थी तथा मामले की छानबीन कर रही थी। मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने बीऐनऐस के तहत धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तक्षक उर्फ रिशु के नाम के व्यक्ति की पहचान हुई है पुलिस ने धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे ठाना गांव के एक युवक ने दूसरे युवक पर तेज धार हथियार से वार कर दिया। रास्ते को लेकर लड़ाई झगड़ा किए जाने की बात सामने आई है। युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए गए जिससे युवक बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। क्षेत्र के लोगों ने ही बीच बचाव करते हुए घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से ही पुलिस को भी सूचित किया गया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साथ आए लोगों से बातचीत की है। सूत्रों की माने तो घायल युवक के बयान पुलिस अभी तक दर्ज नहीं कर पाई है। इसके शरीर तथा चेहरे पर गंभीर घाव हुए हैं जिस कारण इसके बयान नहीं हो पाए। साथ आए लोगों से बातचीत करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच करने के लिए देर रात को ठाना गांव में पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया है। मामले की जांच करने के लिए पुलिस संबंधित गांव में पहुंची है तथा छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!