नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन व पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने संयुक्त रूप से जिला में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाए जाने, विद्यार्थियों को नशे से बचाने, चौहार घाटी और बाली चौकी क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेती को रोकने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक का आयोजन पुलिस लाईन मंडी में किया गया।
इस दौरान समिति के सदस्य पुलिस, पंचायत, वन, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने हेतु हर संभव प्रयास किये जाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक संस्थाओं ब्रह्मकुमारी और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एमओयू किया है। स्कूलों में नशे के प्रति आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों में इनके प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें। अध्यापक स्कूल कैंपस, बाथरूम इत्यादि के बाहर बच्चों की नियमित चेकिंग करें कि बच्चे नशा तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग कमेटियों का गठन किया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला के चौहारघाटी और बालीचौकी क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की खेती की जानकारी प्राप्त कर इसे उखाड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के परिसरों में भांग के पौधे न उगें, इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।