सुजानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में दो दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि माननीय विधायक कैप्टन रनजीत सिंह राणा ने सभी विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो प्रदान किये वह उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साइंस क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में एनएमपीएस कक्कड़ स्कूल की छात्रा अंशिका व छात्र अनुराग प्रथम , एमएससी सुजानपुर टिहरा की छात्राऐं महक व रितिका द्वितीय , पीएमएचएस चौरी स्कूल के छात्र अयान व छात्रा इशिका तृतीय रही। साइंस क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में डीएवी स्कूल गुबर की छात्राएं श्रेया कुमारी व सोनल प्रथम , पीएमएचएस चौरी के विद्यार्थी आंचल व ऋषभ द्वितीय , एनएमपीएस कक्कड़ स्कूल की छात्राएं पलक व बरखा तृतीय स्थान पर रहीं ।
साइंस क्विज सीनियर सेकेंडरी वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौरी की छात्राएं कोमल व रुचिका राणा प्रथम, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीर बगेडा की छात्रा स्नेहा व छात्र सुजल रांगड़ा द्वितीय व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटलांदर की छात्राएं प्रतिभा कौंडल व रश्मि तृतीय पर स्थान पर रहीं।
इसी तरह मैथ ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में एमएससी सुजानपुर टिहरा स्कूल का छात्र समर्थ गुप्ता प्रथम , गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नलाही की छात्रा साक्षी बत्रा द्वितीय व पीएमएस चौरी स्कूल की छात्रा खुशी राणा तृतीय रही। मैथ ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर टीहरा का छात्र अनमोल प्रथम , पीएमएस चौरी स्कूल का छात्र इशांत ठाकुर दितीय व गवर्नमेंट हाई स्कूल सुजानपुर टिहरा की छात्रा आयशा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह मैथ ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में शिशु निकेतन स्कूल सुजानपुर का छात्र दिव्यांश कटवाल प्रथम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करोट का छात्र सुजल जमवाल द्वितीय व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा की छात्रा आईना तृतीय स्थान पर रही।
साइंस इनोवेटिव मॉडल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर की दिवांशी चंदेल प्रथम , एमएससी सुजानपुर स्कूल के छात्र विनय ठाकुर द्वितीय रहे। इसी तरह साइंस मॉडल के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीर बगेडा की छात्रा सुजाता प्रथम , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करोट का छात्र कार्तिक सोनी द्वितीय व एमएससी सुजानपुर स्कूल का छात्र आदित्य शर्मा तृतीय स्थान पर रहा। बाल विज्ञान सम्मेलन के इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ,जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ,कन्वीनर राकेश चौहान व रजनीश कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल ,टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।