जिला हमीरपुर ब्लॉक टोणी देवी की बलोह कृषि सहकारी समिति में प्रगतिशील किसानों के लिए किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें 35 से ज्यादा प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। इस किसान सभा मे कृषि सेवा सहकारी समिति के प्रधान मदन लाल शर्मा ,सचिव चमन लाल शर्मा, इफको के विशिष्ट उर्वरक सहायक अनुज द्वारा नैनो उर्वरकों , इफको नैनो यूरिया तरल व इफको नैनो डी ए पी तरल बारे जागरूक किया गया, की किसान पारंपरिक यूरिया के इसतेमाल कम करके नैनो यूरिया का ज़्यादा इस्तेमाल करें , ताकि फसल की पैदावार में वृद्धि हो सके व हमारी मिट्टी को दूषित होने से बचाया जा सके। इफको नैनो डी ए पी से बीज को उपचारित करें व फसल लगाने के 45 दिन बाद 4 मिलीलीटर एक लीटर पानी मे डाल कर फसल पर स्प्रे करें। यह (NPK व DAP) खाद का एक अच्छा विकल्प है। इसके अतिरिक्त पानी मे शत प्रतिशत घुलनशील उर्वरकों की भी जानकारी दी गई। व किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर दिए गए। साथ मै कार्यक्रम मे आए हुए किसानों के समक्ष नैनो डीएपी से गेहूं के बीज को उपचारित किया गया।