सोमवार को पुलिस लाइन दोसडका में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व आईजी सतपाल कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है। इस दौरान जिन पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए हैं ,उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने सलामी भी दी है।
इस मौके पर हमीरपुर के एसपी भगत सिंह एसपी राजेश कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वही इस मौके पर पूर्व आईजी सतपाल कौशल में कहा कि गत वर्ष जिन पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। सतपाल कौशल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।