जिला हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मलेन का शुभारंभ

जिला हमीरपुर के सभी पांच सब डिविजन में बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास से हुआ।सभी डिविजन में कुल 2401 बच्चे भाग ले रहे है। इसमें जूनियर,सीनियर व सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बच्चे विज्ञान प्रश्नोत्तरी,साइंस मॉडल व मैथमेटिकल ओलंपियाड मै बाग ले रहे हैं। भोरंज सब डिविजन में इसका शुभारंभ माननीय विधायक सुरेश कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को अच्छी सोच के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख दी।उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री दिल खोल कर बजट उपलब्ध करवा रहे हैं। नादौन सबडिवीजन में डिप्टी डायरेक्टर (इंस्पेक्शन विंग) नवीन शर्मा, बड़सर सबडिवीजन में सुभाष डडवालिया, हमीरपुर सबडिवीजन में डॉ पुष्पिंदर वर्मा व सुजानपुर सबडिवीजन में स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम के विजेता बच्चों को कल समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!