A magnificent scissor gate was installed in Santoshi Mata Mandir Many deities were visible on the gate made of aluminium The temple committee installed the scissor gate at the cost of lakhs of rupees A huge crowd of devotees gathered in the temple on the last Navratri The rounds of darshans continued throughout the day, and akhand langar was being served

A magnificent scissor gate was installed in Santoshi Mata Mandir Many deities were visible on the gate made of aluminium The temple committee installed the scissor gate at the cost of lakhs of rupees A huge crowd of devotees gathered in the temple on the last Navratri The rounds of darshans continued throughout the day, and akhand langar was being served

जिला के प्राचीन संतोषी माता मंदिर लदरौर के कैंची गेट पर ही अब कई देवताओं के दर्शन हो जाएंगे। एल्युमिनियम से बनाए गए कैंची गेट पर कई देवी देवताओं को चित्रित किया गया है। मंदिर के अंदर की रोशनी से यह गेट जगमगा रहा है तथा देवी देवताओं के भी अनोखे ढंग में दर्शन हो रहे हैं। कैंची गेट की दीवार पर गोलाकार आकार में देवी देवताओं के चित्र बनाए गए हैं, जोकि रोशनी में जगमगा रहे हैं। इससे माता मंदिर की शोभा और बढ़ रही है। मंदिर का कैची गेट कई दशकों पुराना था जिसे बदलने की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। मंदिर को बने हुए 50 साल से अधिक हो चुके हैं और तब से पुराना है कैंची गेट था। मंदिर का बेशक जीर्णोद्धार किया गया लेकिन कैंची गेट को नहीं बदला गया था। मंदिर कमेटी ने दिल्ली से बेहतर क्वालिटी की एल्युमीनियम मंगवाकर कैंची गेट को बदल दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!