सुरक्षित भवन निर्माण मॉडल प्रतियोगिता में जोल सप्पड़ स्कूल का उम्दा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आयोजित किए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ के तहत करवाई गई सुरक्षित भवन निर्माण मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

शिमला के निकट शोघी में स्थित सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (सीएसएलसी) में आयोजित की गई इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित भवन निर्माण की प्रथा को बढ़ावा देना तथा आने वाली पीढ़ी को आपदा से निपटने के लिए सशक्त बनाना है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने इस उपलब्धि के लिए जोल सप्पड़ स्कूल के प्रतिभागी विद्यार्थियों और शिक्षकांे को बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!