सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल कटौला ई0 होशियार सिंह ने बताया कि 33 के.वी. विद्युत उप केंद्र बिजनी में आवश्यना रखरखाय के कार्य के चलते विद्युत उप केन्द्र कटोला के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों कटौला, अरनेहर, संदोआ, कुफरी, नांदली, कमांद, कटिंडि, रियागरी, नेरी, नवलाये, त्रयम्यली, टिहरी, बागी, सेगली, मंडाह, वथेरी, आरंग, बडोन, सांगलवाह तथा आईआईटी कमांद में 8 अक्तूबर को विद्युत् आपूर्ति प्रातः 10ः00 से सायं सार्य 5ः00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।