Efforts to install ornamental poles have begun in Hamirpur city 40 ornamental poles will be installed at three places It has been started with a view to beautify the city

हमीरपुर शहर में आर्नामेंटल पोल लगाने की कवायद शुरू तीन जगहों पर स्थापित किए जाएंगे 40 आर्नामेंटल पोल शहर को सुंदर बनाने की दृष्टि से शुरू किया गया

 शहर को सौंदर्यीकरण की दृष्टि से विकसित करने के प्रदेश सरकार द्वारा आर्नामेंटल पोल लगाने की कवायद अब धरातल पर उतरना शुरू हो गई है। कन्या स्कूल हमीरपुर के आसपास ऑर्नामेंटल पोल लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। शहर में तीन जगहों पर सजावटी पोल लगाए जाएंगे। परिधि गृह हमीरपुर से लेकर कतना टिंबर हाउस तक दस पोल लगाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही गांधी चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक 20 आनॉमेंटल पोल लगाए जाएं। इसके साथ ही कन्या स्कूल हमीरपुर से भोटा चौक तक भी दस पोल लगाने की योजना है। इस योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द रात के समय हमीरपुर शहर सजावटी पोल की रोशनी से जगमगाएगा।
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर का कहना है कि शहर को सुंदर बनाने की दृष्टि से आर्नामेंट पोल लगाए जा रहे हैं। तीन जगहों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!