A one day refresher course on the use of tear gas was organised

आंसू गैस के इस्तेमाल सम्बंधित एक दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का किया गया आयोजित

पुलिस हमीरपुर के ग्रेड़-I व ग्रेड़-II पद के पुलिस कर्मचारियों के लिए जिला की पुंघ खड्ड स्थित फारिंग रेंज पर टियर स्मोक अथवा आंसू गैस के इस्तेमाल के बारे में पीटीसी डरोह के प्रशिक्षक ए0्एसआई रविंदर कुमार के माध्यम से एक दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया गया।
इस एक दिवसीय आंसू गैस रिफ्रेशर कोर्स में हमीरपुर जिला के कुल 16 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य जिला पुलिस हमीरपुर के कर्मचारियों के मनोबल को बढाना, दंगों व भीड़ को नियंत्रित करने लिए पारंगत करना, उनकी कार्य कुशलता व क्षमता को बढाना तथा संबंधित गोला बारुद व हथियारों के संचालन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर।

Leave a Comment

error: Content is protected !!