जिला के उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत एकं मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुजानपुर में सुरेश कुमार निवासी गांव सैनुवां थाती , डाकघर तरपोहल, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जलशक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात है तथा 1 अक्तूबर को लगभग सवा 8 बजे को जब वह डियूटी के लिए पंप हाउस पर आया तो वहां पर जल शक्ति विभाग में ही कार्यरत पंप ऑपरेटर चैन सिंह व उसके बेटों ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की। जिससे शिकायत कर्ता को चोटें आई हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।