Employees who did better work in the field of cleanliness were honored Anganwadi workers and self-help group employees were honored Cleanliness is Service fortnight was organized from 17 September to 2 October

स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को मिला सम्मान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक किया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन

 समिति सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 2 अक्टूबर को स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम का समापन हुआ तथा इस अवसर पर डीआरडीए हाल हमीरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम हमीरपुर संजीत ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले स्वयं सहायता समूह तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की जमकर सराहना की। इसके बाद उन्होंने कम बार तरीके से स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को मोमेंटो को देकर सम्मानित किया। सबसे पहले उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से उनके बारे में जाना। इस दौरान परियोजना अधिकारी डीआरडीए अस्मिता ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रही। एसडीम हमीरपुर संजीत ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सभी को बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। स्वच्छ भारत मिशन का सपना तभी पूरा हो सकता है जब हर एक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। यहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने स्वच्छता के नियम अपने क्षेत्र में लोगों को समझने का प्रण लिया। एसडीम हमीरपुर में बेहतर कार्य के लिए जहां उनकी जमकर सराहना की वहीं अन्य से अपील की है कि वह इन कार्यकर्ताओं से प्रेरणा लेकर कम करें।
एसडीम हमीरपुर संजीत ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले स्वयं सहायता समूह तथा महिला मंडल की सदस्यों को सम्मानित किया गया है। कई विभागों के कर्मचारियों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को भविष्य में स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!