वन मण्डल नूरपुर के अधीन वन परिक्षेत्र रें में अबैध रूप से लकड़ी का धंधा जोरो पर चल हुया है । जिस कारण बन मण्डल नूरपुर के जंगलो व धर हरी पेड़ो पर बन काटुओ का छाया मंडरा रहा है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हर रात बीस से पच्चीस बाहन अवैध कटान के शाहनहर बैराज वायां जगीर ,पौंग डैम व बडुखर – रियाली मार्ग से पंजाब को जा रहे है। सुत्रो की माने तो एक गाडी के परमिट पर दस से बाहरा अबैध लकड़ी की गाडियां सीमा क्षेत्र पर बनी चौंकियो से पंजाब निकाली जा रही है । इन कार्यो को अनजाम लगभग बिना पंजीकृत और पजीकृत बन काटुओ द्धारा दिया जा रहा है । अगर ऎसा ही चलता रहा तो जो हाल ही मे इस बार गर्मी से बुरे हाल आम जनता के हुए है उससे भी भुरे हाल आने बाले समय मे होने बाले है । बन काटुओ ने अपने फायदे के लिए छोटे छोटे पौधो की भी बली देने शुरु कर दी है । सुत्रो की माने तो यह सब विभाग की नाक के नीचे चल रहा है मजाल हो कोई भी इस पर कार्यवाही करे । इन रास्तो पर एसा नही बन विभाग के कर्मचारी तैनात नही है ,तैनात तो है मगर उनके आशिर्वाद व एक फिक्स हिस्से दारी तय होने के चलते लकड़ी के रुप मे प्रदेश सरकार की पुंजी को पंजाब के होशियारपुर मे बेचा जा रहा है । हर रोज सैंकडो टन लकडी़ रुपी बरियानी इन रास्तो से विभाग की मिली भगती से पंजाब के होशियार भेजी जा रही है । और इस वरियाली से मिलने बाला पैसा आपस मे बांटा जा रहा है । क्षेत्र से अबैध कटान से भरी गाडी के चलने से पहले ही हर व्यक्ति मतलब , रास्ते मे पड़ने बाले हर अधिकारी व कर्मचारी का एक हिस्सा तय हो जाता है । लोगो का दबाव होने कारण कभी कभी विभाग आलाधिकारियों व जनता को दिखाने के लिए लकड़ी से भरी एक दो गाडियों को पकड़ कर उन पर नाममत्र कार्यबाही करते हुए एक दो दिन बाद छोटा मोटा जुर्माना डाल कर गाडियों को लकड़ी सहित छोड़ देते है । अगर ऎसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही की हमारे जंगल खाली हो जांएगे। बनकाटुओ द्धारा सबसे ज्यादा आरा उन पेड़ो पर चलाया जा रहा जिनको विभाग व सरकार ने काटने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है । और बो पेड़ अब प्रदेश की धरोहर बन कर रहने लगे है। क्यूकि पंजाब मार्किट मे उनका धाम भी मोटा मिलता है । बही कुछ बन काटू बोली बाली जनता को पैसो का लालच देकर उनकी निजी भूमि के साथ साथ , साथ लगती सरकारी व बन भूमि पर भी अबैध कटान कर रहे है । कही कही विभाग निजि भूमि का कटान है कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है ।क्षेत्र की जनता ने प्रदेश सरकार व विभाग के आलाधिकारियों से इस मामले पर उचित कार्यबाही करते हुए । पड़ो और जंगलो को बचाने की अपिल की है ।
विभाग समय समय पर कार्यबाही कर रहा है । कुछ चोरी रास्तो से यह यह लोग पंजाब की तरफ निकलते है । बन चौंकियों पर चौकसी बढाई हुए है
