स्कूली बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सुख सरकार का ध्येय:::पुष्पेंद्र वर्मा

आज धनेड में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंडर-19 स्कूली छात्राओं के ब्लाक स्तर खेल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने किया इस मौके पर एडीपीओ राकेश शर्मा और स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप रनौत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है और उसी के मध्य नजर माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल परियोजना को लेकर आए हैं और उनको धरातल पर उतारना शुरू किया है, ताकि हमारे भारत का आने वाला भविष्य चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में रह रहा है चाहे वह शहरी क्षेत्र में रह रहा है उनको जो शिक्षा मिले वह एक समान स्तर की हो ताकि हमारे यह भविष्य के नौजवान कहीं भी किसी भी प्रतियोगिता में ना पिछड़ें। इस अवसर पर बोलते हुए कहा की खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और ऊर्जा से भरपूर रहता है और एक स्वस्थ शरीर में ही अच्छा मानसिक विकास होता है और साथ में खेलों में रुचि रखने से हमारा नौजवान नशे से भी दूर रहता है ।

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई कि वह नशे से दूर रहे। इस अवसर पर पास की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि प्रधान प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे और क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी वर्ग भी उपस्थित रहा जिन्होंने बढ़-चढ़कर स्कूल के लिए दान भी किया ।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!