कंजयाण मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

हमीरपुर कंजयाण मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कमेटी के पदाधिकारी पंकज शर्मा और अतुल शर्मा ने बताया कि नाइट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 10 जुलाई को पंचायत लेवल टूर्नामेंट के तौर पर आयोजित की जाएगी ।कमेटी ने यह फैसला किया है कि 11 खिलाड़ी प्रत्येक टीम में होंगे यह प्रतियोगिता शाम को 6:00 बजे से लेकर रात 11:30 तक आयोजित की जाएगी और प्रति मैच आठ ओवर का होगा। इसके लिए एंट्री फीस 22 00 रखी गई है।

उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 21000 और रनर अप को 15000 की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए इन मोबाइल नंबरों पर कांटेक्ट किया जा सकता है।
पंकज शर्मा 9805770139,अतुल शर्मा 8894165839 का मोबाइल नंबर है।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!