पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, “एनडीए कमजोर गठबंधन नहीं है

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, “एनडीए कमजोर गठबंधन नहीं है. कांग्रेस के पास पूरा आंकड़ा भी नहीं है. 99 हैं, 100 सांसद भी पूरे नहीं हैं. बाकी की पार्टियां छोटी-छोटी हैं. भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसके पास अच्छा बहुमत है सरकार अच्छी चलेगी. गठबंधन की सरकार में सबको लेकर चलना ही पड़ता है.भाजपा पूर्ण बहुमत होने के बाद भी एनडीए के बाकी लोगों को महत्व दिया जाता था.”

 

भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, “मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे

 

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच मोदी 3.0 कैबिनेट को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक 2019 में मोदी सरकार में शामिल 20 मंत्रियों का पत्ता साफ हो गया है. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे, नारायण राणे, अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!