हिमाचल में मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज दिल्ली जा रही थीं। इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्हें कथित रूप से सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया। दिल्ली रवाना होने के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को कथित रूप से एक अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारा गया है। थप्पड़ मारने को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बयान को लेकर नाराज थी।
