सिंगल कमल से काम नहीं चलेगा, डबल कमल खिलाना होगा : अनुराग ठाकुर 

 

केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर जिला के भोटा कस्बा में आयोजित बड़सर व भोरंज विस क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु हिमाचल में जो कार्य किए गए हैं, वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि किरतपुर मनाली नेशनल हाईवे में अब लोग सुबह चंडीगढ़ के लिए निकलते हैं और शाम को वापस आ जाते हैं। जहां किलोमीटर कम हुए वहीं बसों का किराया भी काम हुआ है। इससे पेट्रोल भी कम लग रहा है और आरामदायक सफर करने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर से मंडी धर्मपुर सड़क हेतु 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उन्होंने आज से 10 साल पहले सोचा था कि हिमाचल में भी इस प्रकार की सड़कें बनेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जहां दिल्ली और चंडीगढ़ में धक्के खाने पड़ते थे वह धीरे-धीरे हिमाचल में घरद्वार मुहैया करवाया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि एम्स बिलासपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। यदि किसी को बिलासपुर नहीं जाना हो तो ऊना में भी पीजीआई सेंटर खोला जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिंगल कमल से काम नहीं चलेगा, डबल कमल खिलाना होगा। इंद्रदत लखनपाल  को भी जिताएंगे और अनुराग ठाकुर को भी जिताएंगे। भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में लाना है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। पहले भी हमारे पूर्वज मोटे अनाज की खेती किया करते थे जिसमें रागी विशेषकर शामिल रहती थी जिसे हम “मंडल” के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें मार्केट में बेचने के लिए बाजार भी केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देवभूमि एवं वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। यह मेरी जन्म भूमि भी है, कर्म भूमि भी है और संघर्ष भूमि भी है और भाजपा द्वारा एक बार फिर से मुझे यहां से नेतृत्व करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है। मैं आपसे निवेदन करता हूं जिस प्रकार पिछले चार चुनाव में मुझे रिकार्ड मतों से आपने लोकसभा की दहलीज पर पहुंचाया है, उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी का परचम इस बार भी लहराएंगे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब मैं कमर कसने की बात कहता हूं तो इसका सीधा मतलब पन्ना प्रमुख की भूमिका पर विशेष रूप से रहता है। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर से भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का स्थानीय जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया। अनुराग ठाकुर ने भी समस्त जनता का नतमस्तक होकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार, बड़सर विधानसभा के चुनाव प्रभारी और बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल, बड़सर विधानसभा के विधायक व भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत लखनपाल, प्रदेश महिला मोर्चा से वंदना योगी, प्रदेश भाजपा सचिव व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, प्रदेश से मीडिया प्रभारी अंकुशदत्त शर्मा, भोरंज विधानसभा के पूर्व विधायक कमलेश कुमारी व अनिल धीमान सहित यशवीर पटियाल, अशोक ठाकुर व जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!