जिला हमीरपुर के आज एक प्रतिनिधिमंडल क्रोशर लगने के विरोध में जंगल रोपा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में आए हुए सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा । उन्होंने कहा कि पहले से ही कुनाह खड्ड पर दो क्रशर लगे हुए हैं जिनके कारण ग्राम वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
ब्रालहड़ी के स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि कुनाह खड्ड में एक नया क्रेशर लगने जा रहा है जो कि नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो नियम क्रेशर लगाने के लिए होने चाहिए उनका पालन भी क्रेशर मालिक नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आबादी से 500 मीटर दूर क्रेशर लगाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह नया क्रेशर नहीं लगने देंगे इससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी लेखराज ने बताया कि कुनाह खड पर पहले ही दो क्रेशर काम कर रहे हैं जिन्होंने पूरी खड्ड को खोखला कर दिया है । उन्होंने बताया कि रात के समय धड़ले से अवैध खनन हो रहा है और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है । उन्होंने खनन अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि अवैध खनन होने से खड्डों में पानी सुख गया है । वही ग्रामीणों को पेयजल समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब कुनाह खड्ड पर नया क्रेशर लगाते जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में लगाने नहीं दिया जाएगा।
